केंद्र सरकार ने बीते शुक्रवार यानी की 2 अगस्त को बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के प्रमुख और अर्धसैनिक बल के एक अन्य शीर्ष अधिकारी को हटा दिया है। इस सरकारी आदेश के मुताबिक, BSF के महानिदेशक (DG) नितिन अग्रवाल और उप विशेष महानिदेशक (पश्चिम) वाई बी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से उनके संबंधित राज्य कैडर में वापस भेज दिया गया है।
1989 बैच के ओडिशा कैडर के IPS अधिकारी अमृत मोहन प्रसाद को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में SDG के पद पर नियुक्त किया। गृह मंत्रालय ने इस कदम को Premature repatriation कहा है.
हालांकि सरकार ने अब तक इस तरह अचानक केरल कैडर में वापसी के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन माना जा रहा है कि जम्मू सेक्टर में घुसपैठ बढ़ने के कारण नितिन अग्रवाल को BSF प्रभार से मुक्ती की गई है।
जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और LOC के कुछ हिस्सों की सुरक्षा बीएसएफ करती है और हाल के दिनों में आतंकवादी हमलों में 22 लोगों की जान जाने की पृष्ठभूमि में इन दोनों शीर्ष अधिकारियों को हटाने का फैसला सामने आया है।