मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। मेडिकल
कॉलेज के फार्मेसी विभाग के प्रथम वर्ष
के विद्यार्थियों ने द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियो
को फेयरवेल पार्टी दी। कार्यक्रम का
शुभारंभ प्राचार्यडॉ. आर.सी. गुप्ता ने दीप
प्रज्जवलित कर किया। फेयरवेल पार्टी में
विद्यार्थियों ने गाना, नृत्य आदि मनमोहक
प्रस्तुतियां दी। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने
द्वितीय वर्ष के विद्यार्थीयो कोस्मृति चिन्ह
तथा टाइटल नोट्स भी दिए।
प्राचार्य ने
सभी विद्यार्थियों को भविष्य में अपना कार्य
मेहनत व ईमानदारी से करने हेतु प्रेरित
किया। फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष
डॉ. विभु साहनी ने छात्र-छात्राओं को
उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
फार्मेसी विभाग के आचार्यडॉ. एस.के.
पालीवाल ने विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश
दिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु
सुनील श्रीवास्तव लैब टक्निे शियन,
मणिकांत शर्मा लैब टेक्निशियन, रेनूसिंह
लैब टेक्निशियन, अरुण कुमार, सुखबीर
सिंह को सम्मानित किया।
कार्यक्रम
में पीयूष मिस्टर फेयरवेल व तृप्ति को
मिस फेयरवेल रहे, जिसका आकलन
डीन पैरामेडिकल पाठ्यक्रम डॉ योगेश
माणिक एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग
की विभागाध्यक्ष डॉ नेहा सिंह ने किया।
फेयरवेल कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप यादव,
डॉ अमरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ. नीरज
मसंद, डॉ. रितु गुप्ता, डॉ राहुल सिंह,
डॉ. वंदना सिंह, कर्मचारीगण, समस्त
विद्यार्थीगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम
के आयोजन में डॉ. रितु गुप्ता व डॉ. वंदना
सिंह का विशेष योगदान रहा।