वारदात

मुजफ्फरनगर के डीएवी कॉलेज में खुद को आग लगाकर दौड़ा छात्र, हालत नाजुक

आरोप : फीस न देने पर प्रिंसिपल ने कहा था- धर्मशाला नहीं खोल रखी, साथ छात्र ने प्राचार्य पर लगाए मारपीट के आरोप

मुजफ्फरनगर के डीएवी कॉलेज कैंपस में शनिवार दोपहर एक छात्र ने खुद को आग लगा ली। आरोप है कि प्रिंसिपल ने फीस जमा न होने पर उसका परीक्षा फॉर्म रोक दिया था, जिससे वह परीक्षा नहीं दे पाता। छात्र के साथी ने प्रिंसिपल पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं और घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में छात्र उज्ज्वल राणा कह रहा है कि प्रिंसिपल ने छात्रों के सामने उसकी बेइज्जती की और कहा कि कॉलेज धर्मशाला नहीं है। इससे नाराज होकर उसने बैग से पेट्रोल की बोतल निकाली, खुद पर छींटा और आग लगा ली। वह जलते हुए क्लासरूम की ओर भागा, उसके पीछे साथी छात्र दौड़े और बैग व पानी डालकर आग बुझाई, इस दौरान एक अन्य छात्र भी झुलस गया। उज्ज्वल को अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेरठ, फिर दिल्ली रेफर कर दिया गया। वह 70% से अधिक झुलस चुका है और उसकी हालत गंभीर है। उज्ज्वल राणा खाकरोबान गांव का रहने वाला है और डीएवी पीजी कॉलेज, बुढ़ाना से बीए सेकेंड ईयर (थर्ड सेमेस्टर) का छात्र है। शनिवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे उसने कैंपस में टीचर के सामने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की और सभी खड़े देखते रहे। प्रत्यक्षदर्शी छात्र शोभन ने बताया कि गुरुवार को उज्ज्वल को बुरी तरह पीटा गया था—पहले प्रिंसिपल ने दो पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की, उसके बाद पीटीआई ने भी उसे कमरे में बंद करके मारा। पुलिस ने धमकी दी थी कि जो भी छात्र उज्ज्वल का समर्थन करेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शोभन के अनुसार, उज्ज्वल ने टीचर के सामने ही खुद को आग लगा ली और तड़पते हुए क्लासरूम की ओर भागा, लेकिन टीचर्स उसकी मदद करने के बजाय दूर भाग गए। छात्रों ने किसी तरह कमरे में घुसकर बैग और कपड़े डालकर आग बुझाने की कोशिश की और फिर पानी डाला। कॉलेज कैंपस में गाड़ी खड़ी थी, लेकिन उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया। करीब आधे घंटे तक वह तड़पता रहा, इसके बाद पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा गया।