जुर्म
बरेली में एक लाख रुपए का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, सिपाही घायल
बरेली (एजेंसी) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार तड़के पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामीकुख्यात अपराधी इफ्तेखार को एनकाउंटर में मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही को गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली (एजेंसी) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार तड़के
पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामीकुख्यात अपराधी इफ्तेखार
को एनकाउंटर में मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही
को गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस
को गुप्त सूचना मिली थी कि इफ्तेखार नैनीताल रोड पर बिलवा
पुल के पास मौजूद है। विशेष अभियान दस्ता (एसओजी)
और स्थानीय थानों की संयुक्त टीम ने उसे घेर लिया। बदमाश
ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में हुई गोलीबारी में उसे
गोली लगी। घायल अवस्था में उसे बरेलीके जिला अस्पताल ले
जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी
अनुराग आर्य ने बताया कि 2024 में बिथरी थाना क्षेत्र में हुई
एक डकैती की घटना में इफ्तेखार मुख्य आरोपी था, जिस पर
एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ हत्या,
डकैती समेत सात जिलों में कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं। वह 2012
में बाराबंकी में पुलिस हिरासत से फरार हो गया था और 2006
में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक पुजारीकी हत्या व डकैतीके
मामले में भी वांछित था। मौके से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस,
बाइक, मोबाइल व नकदी बरामद की। इफ्तेखार लंबे समय से
फरार था और गैंगस्टर की तरह सक्रियथा। एसएसपी ने कहा कि
उसके फरार साथी की जल्दगिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
इससे पहले 4 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना
क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने
एक लाख रुपए के इनामी बदमाश मेहताब को ढेर किया था।