मेरठ (संवाददाता)। उत्तर प्रदेश सरकार
द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए
जा रहे अभियान मिशन शक्ति 5.0 की
जनपदीय कॉन्फ्रेंस के. एल. इंटरनेशनल
स्कूल में आयोजित हुई, जिसमें डीएम
डा. वी.के. सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन
टाडा, एसपी क्राइम अवनीश कुमार,
एसपी ट्रैफिक डा. राघवेंद्र कुमार मिश्रा एवं
मिशिका समिति के फाउंडर डा. अमित
नागर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों की
जानी-मानी हस्तियां पैनलिस्ट के रूप
उपस्थित रहीं।
सर्वप्रथम विद्यालय के
वाइस चेयरमैन तेजेंद्र खुराना, डायरेक्टर
हरनीत खुराना एवं प्रधानाचार्य सुधांशु
शेखर ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य एवं
विशिष्ठ अतिथियों सहित सभी पैनलिस्ट
का स्वागत किया। मिशिका समिति
के सौजन्य से आयोजित इस संगोष्ठी
में नारी सुरक्षा, सशक्तिकरण, शिक्षा,
जागरूकता, महिला सुरक्षा संबंधी कानून,
महिला स्वास्थ्य सामाजिक सरोकार जैसे
कई विचारशील मुद्दों पर विस्तृत चर्चाहुई।
जिसमें पैनलिस्ट के रूप में चिकित्सा,
शिक्षा, विविध सामाजिक संस्थाओं,
वित्तीय सलाहकार, मनोचिकित्सा
सलाहकार, CWC जैसी संस्थाओं
के प्रतिनिधियों डॉ. कंचन मलिक, डॉ.
मीनाक्षी भराला, सुश्री मृदुला दुबे, प्रो. डॉ.
अनिता राठी, प्रो. डॉ. निवेदिता मलिक,
डॉ. नीलम एस. गौतम, डॉ. वाग्मिता त्यागी,
डॉ. विभा नागर, प्रेरणा रोहेला, डॉ. मनीषा
त्यागी, सुश्री पूनम शर्मा, सुश्री खुशबू शर्मा,
प्रो. नीलम सिंह से कार्यक्रम में उपस्थित
लोगों ने महिलाओं से जुड़े विविध मुद्दों पर
प्रश्न पूछे। अंत में सभी गणमान्य अतिथियों
पैनलिस्टों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए
उन्हें विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह एवं
सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। राष्ट्रगान के
साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।