अब ओवर लोडिंग, लो-वोल्टेज व बिजली कटौती आदि से मिलेगी निजात

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. की एमडी ईशा दुहन ने बताया कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु वित्त

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. की एमडी ईशा दुहन ने बताया कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु वित्तीय वर्ष-2024-25 में बिजनेस प्लान के अन्तर्गत मेरठ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

क्षमतावृद्धि के तहत मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, राहवती अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्डप्रथम, मवाना की क्षमता 10 एमवीए से बढ़ाकर 15 एमवीए, इसी प्रकार 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र इब्राहिमपुर माजरा, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, बडौत की क्षमता 10 से बढ़ाकर 15 एमवीए, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र असारा, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्डप्रथम, बडौत की क्षमता 5 एमवीए से बढाकर 10 एमवीए, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र हस्तिनापुर रोडमवाना, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, मवाना की क्षमता 10 एमवीए से बढाकर 15 एमवीए कर दी गई है।

इसी प्रकार 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र दोघट, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, बडौत की क्षमता 10 एमवीए से बढाकर 15 एमवीए, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र अगवानपुर, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, मवाना की क्षमता 10 एमवीए से बढाकर 15 एमवीए, 33/11 केवी विद्त उपके यु न्द्र परीक्षितगढ टाउन, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, मवाना की क्षमता 5 एमवीए से बढाकर 10 एमवीए, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र उद्योगपुरम-2, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, मेरठ की क्षमता 10 एमवीए से बढाकर 15 एमवीए, 33/11 केवी विद्त उपके यु न्द्र नारंगपुर, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्डद्वितीय, मवाना की क्षमता 15 एमवीए से बढाकर 20 एमवीए, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सैनी, अन्तर्गत विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-चतुर्थ, मेरठ की क्षमता 10 एमवीए से बढाकर 15 एमवीए, 33/11 केवी विद्त उपके यु न्द्र कोताना रोड बडौत, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्डप्रथम, बडौत की क्षमता 20 एमवीए से बढाकर 25 एमवीए, 33/11 केवी विद्त उपके यु न्द्र मुण्डाली, अन्तर्गत विद्त यु वितरण खण्ड-चतुर्थ, मेरठ कीक्षमता 10 एमवीए से बढाकर 15 एमवीए, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बना औद्योगिक, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, मेरठ की क्षमता 10 एमवीए से बढाकर 15 एमवीए तथा मेरठ क्षेत्र के ही अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र डौलचा, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, बागपत की क्षमता 10 एमवीए से बढ़ाकर 15 एमवीए कर दी गई है। एमडी ईशा दुहन ने बतया कि उपरोक्त विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि होने से जहां उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को ओवर-लोडिंग, लो-वोल्टेज, विद्युत कटौती आदि से निजात मिलेगी। वहीं उपभोक्ताओं को की जा रही विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार संभव हो सकेगा।