देश विदेश

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को सीसीएस ने दी श्रद्धांजल

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया।

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। कुछ आतंकवादी सेना और पुलिस की वर्दी में थे, जिन्होंने निर्दोष, निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाकर 26 भारतीय नागरिकों एवं 2 विदेशी पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी।

इस दिल दहला देने वाली घटना में कई अन्य नागरिक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस अमानवीय कृत्य की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रतिकुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रोफेसर बीरपाल सिंह, प्रोफेसर प्रदीप चौधरी, इंजीनियर मनीष मिश्रा समेत विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने घोर निंदा की है। विश्वविद्यालय परिवार ने एकत्र होकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि वह शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।