देश विदेश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं के चलते कश्मीर के लिए 90 फीसदी पर्यटक बुकिंग्स रद्द

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, दिल्ली की कई ट्रैवल एजेंसियों ने बुधवार को बताया कि पर्यटकों ने कश्मीर के लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग्स रद्द कर दी हैं।

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, दिल्ली की कई ट्रैवल एजेंसियों ने बुधवार को बताया कि पर्यटकों ने कश्मीर के लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग्स रद्द कर दी हैं। स्वान ट्रैवलर्स (कॉनॉट प्लेस, शंकर मार्केट) के मालिक गौरव राठी ने बताया कि लगभग 25 पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर की अपनी बुकिंग्स रद्द करने को कहा है। उनका कहना था कि ज्यादातर पर्यटक मई में कश्मीर जाना चाहते थे, लेकिन अब सुरक्षा कारणों से वे अपनी यात्राएं रद्द कर रहे हैं। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे, आतंकियों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पहाड़ियों से उतरकर पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं। यह इलाका अपनी हरी- भरी घाटियों के कारण मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है और बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

इस घातक हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, अधिकांश पर्यटक थे। दिल्ली की पर्यटन कंपनियों ने बताया कि गुलमर्ग, हजन वैली और ट्यूलिप गार्डन के लिए लगभग सभी टिकट रद्द हो चुके हैं। गुड गाइड टूर्स एंड ट्रैवल्स के कर्तिक वर्मा ने बताया हमारे पास इस महीने और अगले महीने के लिए कश्मीर की 20 से ज्यादा बुकिंग्स थीं, लेकिन लगभग सभी रद्द हो गई हैं। लोगों का कहना है कि वे अपने परिवार को किसी जगह नहीं ले जा सकते जहां वापस लौटने की गारंटी नहीं है, इसलिए वे रिफंड मांग रहे हैं। वर्मा ने यह भी कहा कि कई फ्लाइट और होटल बुकिंग्स नॉन-रिफंडेबल होने के कारण ट्रैवल कंपनियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

स्वास्तिक ट्रैवल्स के मालिक ने बताया कि दिल्ली आने वाले पर्यटकों औरदिल्लीवासियों के बीच कश्मीर एक लोकप्रिय गंतव्य है। अब लोग जम्मू जाने से भी डरते हैं, न सिर्फ कश्मीर। उन्होंने बताया कि माता वैष्णोदेवी का दर्शन करने के लिए कटड़ा जाने वाले सात परिवारों की बुकिंग भी रद्द करदी गई है। AJ टूर्स एंड ट्रैवल्स ने बताया कि श्रीनगर ट्रैवल एसोसिएशन ने जम्मू- कश्मीर में सभी टिकट बुकिंग और परिवहन सेवाओं को बंद करने का निर्देश दिया है। 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद यह हमला घाटी में अब तक हुआ सबसे बड़ा हमला है।