मेरठ। शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सदस्यों ने कश्मीर के पहलगांव के निकट बेसरन मैदान में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 28 लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगतों को सद्गति एवं घायल को शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीना बंसल, एकेडमिक कॉर्डिनेटर डॉ. प्रीति विकल, कॉलेज कॉर्डिनेटर मनोज कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा के अलावा सभी विभागाध्यक्ष एवं फेकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।