विशेष साक्षात्कार
सुभारती में भव्यता से मनाया गया स्वराज दिवस
सुभारती विश्वविद्यालय में स्वराज दिवस उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया, जहां छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
स्वामी
विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय
में स्वराज दिवस भव्यता, गरिमा और
राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया
गया। प्रथम चरण में विश्वविद्यालय के
महानिदेशक मेजर जनरल डॉ. जी.के.
थपलियाल, कुलपति डॉ. प्रो. प्रमोद कुमार
शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.
शल्याराज, सुभारती डिफेंस अकादमी
के निदेशक कर्नल राजेश त्यागी सहित
विभिन्न संकायाध्यक्षों ने विश्वविद्यालय
परिसर में स्थित आई.एन.ए. शहीद
स्मारक पर देश के अमर शहीदों को
पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके उपरांत विश्वविद्यालय के बोधी
उपवन परिसर में स्थित अशोक स्तम्भ
के समीप कार्यक्रम के द्वितीय चरण के
मुख्य अतिथि, फिल्म निर्माता, निर्देशक
एवं विश्लेषक अमलन कुसुम घोष द्वारा
आई.एन.ए. आज़ाद हिंद फ़ौज का ध्वज
फहराया गया। इस अवसर पर सभी
उपस्थितजनों ने एक स्वर में आज़ाद हिंद
गान “शुभ सुख चैन की बरखा बरसे”
का वाचन किया। उल्लेखनीय है कि 30
दिसंबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र
बोस द्वारा अंडमान-निकोबार द्वीप को
भारत का प्रथम स्वतंत्र राज्य घोषित किया
गया था तथा इसकी राजधानी पोर्ट ब्लेयर
में आज़ाद हिंद का ध्वज फहराकर भारत
की पहली आज़ाद हिंद सरकार का गठन
किया गया था। इसी दिवस को नेताजी ने
स्वराज दिवस के रूप में मनाने की घोषणा
की थी।
ध्वजारोहण के पश्चात्
विश्वविद्यालय के सत्यजीत रे सभागार
में एक विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किया
गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में
कलकत्ता, बंगाल से पधारे फिल्म निर्माता
अमलन कुसुम घोष उपस्थित रहे। मुख्य
अतिथि का स्वागत विश्वविद्यालय के
महानिदेशक मेजर जनरल डॉ. जी. के.
थपलियाल, कुलपति डॉ. प्रो. प्रमोद कुमार
शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.
शल्या राज एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार
विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. रितेश चौधरी द्वारा
संयुक्त रूप से पौधा भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग
की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रीति सिंह द्वारा
किया गया। स्वराज दिवस कार्यक्रम का
शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं ललित कला
संकाय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक
सरस्वती वंदना के साथ हुआ।