विशेष साक्षात्कार
चौ. चरणसिंह के जन्मदिवस पर किसान सम्मािनत
चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर किसानों को सम्मानित किया गया और कृषि विकास में उनके योगदान को नमन किया गया।
प्रधानमंत्री स्व. चौ. चरणसिंह के 123वें
जन्म दिवस पर किसान सम्मान समारोह
का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की
अध्यक्षता में नैदानिक सभागार पशु
चिकित्सा महाविद्यालय में किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों
एवं कृषकों ने चौ. चरण सिंह की
प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम
में डा. रविन्द्र कुमार, अधिष्ठाता, जैव
प्रौद्योगिकी महाविद्यालय द्वारा स्व.
चौ. चरण सिंह की जीवनी पर प्रकाश
डाला। निदेशक प्रसार डा. पी.के.
सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित कुलपति
कुलसचिव निदेशकगण, अधिष्ठातागण
विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्षेत्र जनपदों से
आये कृषकों के स्वागत सम्बोधन के
साथ बताया कि ओज कार्यक्षेत्र जनपदों से
18 प्रगतिशील कृषकों का सम्मान किया
जा रहा है। कुलपति डा. के.के. सिंह ने
अध्यक्षीय सम्बोधन में अपने विचार
रखते हुए कहा कि किसान गेंहू एवं गन्ना
के साथ अन्य फसलों को भी अपनाकर
अपनी आय में वृद्धि करें। देश एवं प्रदेश
की अर्थव्यवस्था बनाने में किसानों का
योगदान है।
देश की बढ़ती हुई जनसंख्या को
दृष्टिगत रखते हुए खाद्यान्न उत्पादन
बढ़ाने की आवश्यकता है साथ ही गाँव
स्तर पर लघु उद्योग स्थापित होने से ग्रामीण
युनकों को रोजगार के साथ-साथ देश की
अर्थव्यवस्था में भी सुधार हुआ। कुलपति
जी ने, समस्त चयनित कृषकों को शॉल
एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस
अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति,
कुलसचिव, समस्त निदेशक, समस्त
अधिष्ठाता विभागाध्यक्ष अन्य वैज्ञानिकों
एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम
के आयोजन में प्रसार निदेशालय के सतेन्द्र
कुमार व मुकेश कुमार, डा. पी.के. सिंह,
डा. एस.के. लोधी, एस.के. त्रिपाठी, डा.
हरिओम कटियार, वी.पी. सिंह एवं अन्य
स्टाफ का विशेष सहयोग रहा