विशेष साक्षात्कार

किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : ईशु

किसान नेता ईशु ने चेतावनी दी कि किसानों के उत्पीड़न को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार को उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

जनपद के भावनपुर थाना क्षेत्र के किला परीक्षितगढ़ रोड स्थित इनर रिंग रोड के समीप गंगानगर एक्सटेंशन योजना की भूमि पर चल रहे किसानों के धरने में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व कैंट विधानसभा प्रत्याशी सरदार परविन्दर सिंह ईशु ने कहा किकिसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ईशु ने कहा कि भाजपा किसान विरोधी पार्टी है, मगर किसानों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। ईशु ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है। किसानों का कहना है कि फसल मुआवजे से पहले भूमि (जन्मभूमि) का मुआवजा नए सर्किल रेट के अनुसार दिया जाए। किसानों का आरोप है कि जमीन को लेकर सितंबर माह में सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की गई थी, इसके बावजूद मेडा ने जल्दबाजी में फसल नष्ट कर कब्जा कर लिया। किसानों ने चेतावनीदी है कि जब तक फसल के नुकसान का मुआवजा और नए सर्किल रेट के अनुसार भूमि का मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।