वारदात
व्यापारियों को दिए नोटिस तुरंत वापस लिए जाएं : विनीत शारदा
व्यापारी नेता विनीत शारदा ने प्रशासन से व्यापारियों को भेजे गए नोटिस तत्काल वापस लेने की मांग की है और इसे अनुचित बताया है।
मलियाना
क्षेत्र में खोखा व पटरी व्यापारियों को
नगर निगम द्वारा पिछले सप्ताह 15 दिन
के भीतर दुकानें खाली करने का नोटिस
दिया गया था। इस गंभीर समस्या को लेकर
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक
विनीत अग्रवाल शारदा व्यापारियों से
मिले और उनके धरने में पहुंचकर उन्हें
शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया था।
विनीत अग्रवाल शारदा के नेतृत्व में
सैकड़ों व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल
गुरूवार को महापौर हरिकांत
अलूवालिया से उनके कैंप कार्यालय
पर मिला। इस दौरान विनीत शारदा ने
महापौर को व्यापारियों की समस्याओं से
अवगत कराते हुए कहा कि ये व्यापारी
पिछले 30–35 वर्षों से वहां व्यवसाय
कर रहे हैं और उनकी दुकानों को हटाया
जाना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि
व्यापारियों को दिए गए नोटिस तत्काल
वापस लिए जाएं तथा उनके लिए स्थायी
रूप से पक्की दुकानों की व्यवस्था की
जाए।
शारदा ने कहा व्यापारी मेरी आत्मा
है, इनका शोषण मैंने सपा, बसपा और
कांग्रेस सरकारों में नहीं होने दिया, अब
तो देश में मोदी और प्रदेश में योगी की
सरकार है। विनीत अग्रवाल शारदा के
साथ क्षेत्रीय सह संयोजक धीरज गोयल,
महानगर संयोजक अनिल अग्रवाल,
पार्षद राजेंद्र कुमार, सचिन गुप्ता, अमन
गुप्ता, पप्पू, रविंदर, राजू, विकास शर्मा
आदि मौजूद रहे।