वारदात

वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने रोहित, गांगुली को पीछे छोड़ा

वन डे में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के 11221 रन को पीछे छोड़ा

एडिलेड (एजेंसी)। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। पहले मैच में फ्लॉप रहे रोहित ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 59वां अर्धशतक लगाने में सफल रहे। रोहित की पारी की मदद से ही भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रहा। रोहित ने इस शानदार पारी के दम पर ही उपलब्धि हासिल कर ली। वह भारत के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। गांगुली ने भारत के लिए वनडे में 11221 रन बनाए हैं, जबकि रोहित अब तक 11249 रन बना चुके हैं।

रोहित से आगे इस मामले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं। कोहली ने फिलहाल 14181 रन और सचिन ने 18426 रन बनाए हैं। रोहित ने इस मैच में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और 74 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। रोहित आज लय में नजर आए और उन्होंने चिर परिचित अंदाज में शॉट खेले। रोहित ने हालांकि, 10 साल में अपने वनडे का सबसे धीमा अर्धशतक लगाया। इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रोहित ने बनाए जो 73 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 61 रनों की पारी खेली। रोहित और श्रेयस के बीच तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई। भारत ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों के बाद हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की साझेदारी से 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाए।

कोहली के साथ 100वीं बार की साथ में बल्लेबाजी रोहित और कोहली की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में साथ बल्लेबाजी करने के साथ ही बड़ा मुकाम हासिल किया। दोनों बल्लेबाज वनडे में 100वीं बार साथ बल्लेबाजी करने उतरे। इन दोनों ने वनडे में अबतक 100 पारियों में साझेदारी की है और कुल 5315 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों के बीच 18 बार शतकीय और 17 बार 50+ रनों की साझेदारी हुई है। रोहित और कोहली की जोड़ी का औसत 56.54 का रहा है।