वारदात

दीपावली से पहले शुरू हो सकती है िलंक रोड

राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा रेलवे रोड को बागपत रोड से जोड़ने की लिंक रोड की अंतिम बाधा रक्षा भूमिकाप्राप्त करने की सहमति रक्षामंत्री राजनाथ िसंह द्वारा दे दी गई थी

मेरठ (एनएफटी िरपोर्टर)। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा  रेलवे रोड को बागपत रोड से जोड़ने की लिंक रोड की अंतिम बाधा रक्षा भूमिकाप्राप्त करने की सहमति रक्षामंत्री राजनाथ िसंह द्वारा दे दी गई थी और पांच पेज की वर्किंग परमिशन भी जारी हो गई थी। गुरुवार को डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने ब्रिगेडियर स्टेशन कमांडर निखिल देशपांडेव पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र सहायक अभियंता अंकित एवं अन्य अधिकािरयों से िमलकर उन्हें िस्थति से अवगत कराया। उन्होंने कहा िक अब सेना की कॉलोनी को लिंक रोड से विभाजित करने वाली दीवार खड़ी कर दी जाएगी जो अस्थाई और लोहे की होगी। दीपावली के बाद लेबर उपलब्ध होने पर दीवार बनाई जाएगी और उसके बाद अस्थाई दीवार हटा दी जाएगी। दीपावली से पूर्व रेलवे रोड से बागपत रोड जाने के लिए लिंक रोड की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी।