जोधपुर (एजेंसी)। दीपावली और छठ
पूजा के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की
सुरक्षा और सुगम आवाजाही के मद्देनजर
रेलवे ने दिल्लीक्षेत्र में पार्सल के लदान पर
17 अक्टूबर से दस दिनों के लिए रोक लगा
दी है। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम
विकास खेड़ा ने बताया कि पार्सल की यह
रोक दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों
(नई दिल्ली,दिल्ली जंक्शन और आनंद
विहार टर्मिनल) पर 17 से 26 अक्टूबर
तक रहेगी जिसके तहत सभी प्रकार के
पार्सल लेनदेन (लीज,एसएलआर व
वीपी सहित) प्रतिबंधित होंगे। उन्होंने
बताया कि इस अवधि में केवल यात्री
डिब्बों में व्यक्तिगत सामान की अनुमति
दी जा सकती है और सभी व्यावसायिक
औपचारिकताएं पूरी करने के बाद
पंजीकृत समाचार पत्र-पत्रिकाओं की
बुकिंग की अनुमति दी जाएगी। खेड़ा
ने बताया कि रेल प्रशासन की ओर से
यात्रियों को यह सलाह दी जाती है किवह
पार्सल भेजने से पहले रेलवे की इस संबंध
में की गई आधिकारिक घोषणाओं और
दिशा-निर्देशों की जांच कर लें।