मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। मेरठ विश्व
कल्याण मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में
भैंसाली मैदान पर 25 से 31 अक्टूबर तक
विश्व प्रसिद्ध संत परम पूज्य चिन्मयानंद
बापू जी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा
का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस
कथा के माध्यम से शहरवासियों को बापू
जी के श्रीमुख से दिव्य कथा श्रवण का
सौभाग्य प्राप्त होगा। आयोजन को भव्य
बनाने के लिए आज प्रातः 10 बजे पंडित
चरण दत्त कात्यायन के नेतृत्व में वेद मंत्रों
के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ। मुख्य
यजमान के रूप में श्रीमती दीपिका गुप्ता व
श्री अमित गर्ग मूर्ति रहे।
पूजन से पूर्व ट्रस्ट स्वागत अध्यक्ष अरुण
अग्रवाल ने सभी सम्मानित अतिथियों का
पीत पटका ओढ़ाकर स्वागत किया।
भूमि
पूजन में पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व
विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, महापौर
हरिकांत अहलूवालिया, डॉ. रामकुमार
गुप्ता, ट्रस्ट अध्यक्ष हर्ष गोयल, उपाध्यक्ष
अमित गर्ग व अमन गुप्ता, भाजपा महानगर
अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, नीरज मित्तल,
गणेश अग्रवाल, आलोक सिसोदिया,
अजय गुप्ता, दलजीत सिंह, पवन मित्तल,
शालिनी अग्रवाल, ममता गुप्ता, वंदना
गोयल व पूनम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में
गणमान्यजन मौजूद रहे। पूजन के बाद श्री
अमरनाथ यात्री सेवा समिति के सदस्यों
द्वारा भोजन प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर मीडिया प्रमुख आलोक
सिसोदिया ने बताया कि 24 अक्टूबर को
प्रातः 9 बजे काली पलटन मंदिर से 5
हजार महिलाओं की कलश यात्रा सदर
के विभिन्न मार्गों से होकर कथा स्थल
भैंसाली मैदान पर पहुंचेगी। इसका मुख्य
संयोजन संजीव गुप्ता करेंगे। कथा 25
से 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 से
शाम 6 बजे तक होगी। 1 नवंबर को प्रातः 9
बजे हवन व उसके बाद भंडारा आयोजित
होगा। हर कथा दिवस पर कथा समापन
के बाद भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।