वारदात

तीन दिवसीय 18वीं यूपी स्टेट ‘रोल बॉल चैंपियनशप’ का समापन

राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा संस्थान के प्रायोजन एवं उत्तर प्रदेश रोल बॉल एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वावधान में आईआईएमटी स्पोट्र्स परिसर में आयोजित तीन दिवसीय

गजरौला (ब्यूरो)। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा संस्थान के प्रायोजन एवं उत्तर प्रदेश रोल बॉल एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वावधान में आईआईएमटी स्पोट्र्स परिसर में आयोजित तीन दिवसीय (11 से 13 अक्टूबर) तक चली यूपी स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप-2025 का समापन हो गया। इस तीन दिवसीय यूपी स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप में पूरे प्रदेश सेदस महिला/ बालिका टीमों एवं 14 पुरूष/ बालक टीमों समेत कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग किया।

फाईनल मुकाबले में पुरूष वर्ग में आगरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुरादाबाद की टीम को 10-1 से हरा दिया। अब तक टूनामेंट में अजेय रही टीम मुरादाबाद की टीम को रजत ट्राफी से संतोष करना पड़ा। वही दूसरी ओर महिला वर्ग के फाईनल मुकाबले में मेरठ टीम ने गाजियाबाद की टीम को 10-2 स हराकर े ट्राफी अपन नाम े की। मुख्य अतिथि डा. राजीव त्यागी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं किक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल वाईस प्रेसीटेंट डा. राजीव त्यागी नेखिलाडियों के प्ररिचय प्राप्त कर एवं टॉस करके फाईनल मैंच का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि डा. राजीव त्यागी ने कहा कि जीवन में हम जब तक भी किसी प्रतिस्प्रर्था में हिस्सा लेते हैं, तो या तो हम जीतेते है, या फिर सीखते हैं कि हमारे प्रदर्शन में कहां कमी रह गई। किसी भी प्रतिस्प्रर्धा में हार नाम की कोई चीज नहीं होती। इस अवसर पर जिला रोल बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष/ सक्रेटरी कपिल कुमार, मुख्य कोच शुभम कष्यप, वेंकटेश्वरा के रजिस्ट्रार विकास कौशिक, दीपक कुमार, ब्रजपाल सिंह, मरठ पर े िसर निदेशक डा. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा और मैनेजर बबीता कुमार, जिला सचिव आकांक्षा शर्मा, यूपी रोल बाल एसोसियेशन के अध्यक्ष पायलेट राकेश त्यागी आदि उपस्थित रहे।