मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। इस्माईल
नेशनल महिला पीजी कॉलेज के करियर
काउन्सलिंग एवं प्लेसमेंट सेल व मिशन
शक्ति 5.0 उत्तर प्रदेश द्वारा “Digital
Crime, hidden wounds:
Healing with Psychiatry “ पर
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
गया। कार्यक्रम का संचालन ममता सिंह
नेकिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के
रूप में एस.पी. काइम अवनीश कुमार,
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अभिनव
पंवार, मनोचिकित्सक व अमित नागर,
डायरेक्टर, मिशिका वेलफेयर सासाइटी
रहे। मुख्य अतिथि अवनीश कुमार ने
महिला शक्तिकरण व साइबर क्राइम
के बारे में छात्राओं को अवगत कराया।
उन्होंने छात्राओं को जानकारी दी कि
सभी पुलिस थानों में एक मिशन शक्ति
केंद्र स्थापित किया गया है, जहां आप
अपनी समस्या के बारे में बिना संकोच
के बातचीत कर सकते हैं।
वहां आपकी
पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। इसके
अलावा उन्होंने साइबर क्राइम से बचने
के लिए छात्रों को अपने मोबाइल का
प्रयोग सावधानी पूर्वक करने जैसे जरूरत
ना होने पर मोबाइल का डाटा बंद करें,
बिना जरुरत के कोई भी ऐप डाउनलोड ना
करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी स्टेटस
या फेसबुक पर शेयर अपनी व्यक्तिगत
जानकारी स्टेटस या फेसबुक पर साझा न
करें, आदि से अवगत कराया!
विशिष्ट अतिथि डॉ. अभिनव पंवार
ने छात्राओं को शारीरिक व मानसिक
स्वास्थ्य से अवगत कराते हुए कहा
कि साइबर क्राइम मानसिक तनाव को
बढ़ाता हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि
आप अपने परिवार से समस्या साझा
करें ताकि मानसिक तनाव से बच सकें।
मिशन शक्ति 5.0 की नोडल अधिकारी
डॉ. मीनू शर्मा ने बताया कि मिशन
शक्ति उत्तर प्रदेश सरकार का महिला
सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए शुरू
किया गया अभियान है, जो 2020 से चल
रहा है।
प्राचार्याप्रो. अनीता राठी ने कहा
कि मिशन शक्ति का उदेश्य जीवन चक्र
के आधार पर महिलाओं को प्रभावित
करने वाले मुद्दों का समाधान करके तथा
अभिसरण और नागरिक स्वामित्व के
माध्यम से उन्हें राष्ट्र निर्माण में समान
भागीदार बनाकर महिला नेतृत्व वाले
विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता
को साकार करना है। डॉ. ममता सिंह ने
कहा कि मानसिक स्वास्थ्य करियर के
लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह
जीवन के तनावों का सामना करन, अपनी े
क्षमताओं को पहचानने और बेहतर
प्रदर्शन करन की क्षमता े निर्धारित करत हैं। े
चीफ प्रॉक्टर प्रो. ममता, प्रो. वंदना शर्मा,
प्रेस प्रवक्ताप्रो. दीपा त्यागी, डॉ. विनीता,
डॉ स्वर्णा, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. एकता
चौधरी, डॉ. महिमा,का विशेष सहयोग
रहा, डॉ. अंजू बाला, डॉ. शाज़िया, डॉ
मनी भारद्वाज, निशा गुप्ता, इरम जहाँ,
तबस्सुम उपस्थित रहीं।