वारदात

31 अक्टूबर से 26 नवंबर तक ‘सरदार 150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन : मुख्यमंत्री योगी

भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा।

लखनऊ (ब्यूरो)। भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मिलकर इसे भव्य-दिव्य बनाएगी। वहीं, 31 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच ‘सरदार 150 यूनिटी मार्च’ आयोजित किया जाएगा। इसका हिस्सा प्रदेश के हर जनपद के खिलाड़ी, कलाकार समेत पांच-पांच युवा बनेंगे।

सभी युवा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मभूमि से लेकर केवड़िया, गुजरात, तक की 150 किलोमीटर की यात्रा से जुड़ेंगे। इन सभी को चार प्रमुख केंद्रों होते हुए सरदार साहब की पावन जन्मभूमि तक बस से पहुंचाया जाएगा। इसके बाद यहां से सभी 150 किलोमीटर की पदयात्रा में शामिल होंगे। इस राष्ट्रीय पदयात्रा में सरदार साहब की जन्मभूमि करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक की यात्रा गुजरात में आयोजित होगी।

यह राष्ट्रीय पदयात्रा होगी, जिसमें हजारों युवा अभियान का हिस्सा बनेंगे। सभी युवा जन जागरण अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे। यह जानकारी रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी। सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश की हर लोकसभा क्षेत्र में तीन दिवसीय 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी, जो सभी विधानसभा से होकर गुजरेगी। पदयात्रा से पहले स्थानीय स्तर पर आम जनमानस में जागरूकता पैदा करने के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

इसमें भारत की एकता और अखंडता में सरदार साहब के योगदान पर निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित संगोष्ठी, नुक्कड़-नाटक आदि होंगे। इसके अलावा, युवाओं के लिए ‘नशा मुक्त भारत शपथ ग्रहण कार्यक्रम’, विभिन्न क्षेत्रों में ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ अभियान का आयोजन होगा। योग और स्वास्थ्य से संबंधित शिविर भी लगेंगे। पूरे प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। पदयात्रा के दौरान स्थानीय कमेटियों, विभिन्न समाजसवी े संगठनों, सांस्कृतिक संगठनों द्वारा सरदार साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण-श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।