देश की शान

कसेरूखेड़ा दशहरा मेले में 80 फुट के रावण का दहन

रामलीला का मंचन और रंग-बिरंगी आतिशबाजी रही मेले का मुख्य आकर्षण

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। गंगानगर क्षेत्र के कसेरूखेड़ा में असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देते हुए विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। मेरठ के विभिन्न स्थानों के साथ कसेरूखेड़ा में भी बुराई का प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया। मवाना रोड स्थित कसेरूखेड़ा में श्री रामलीला दशहरा कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि भव्य दशहरा मेले का आयोजन किया गया, जहां 80 फुट के रावण के पुतले का दहन किया गया।

दशहरा मेले के मुख्य अतिथि बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान, पूर्व विधायक योगेश वर्मा रहे।विशिष्ट अतिथियों में कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी अश्विनी त्यागी, प्रशांत गौतम, मनोज चौधरी, नीरज मित्तल, विनय प्रधान, कांग्रेस शहर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ किया।अमरदीप त्यागी, अवनीश काजला, विकास उपाध्याय, रॉबिन प्रधान, राजन वर्मा, अशोक चौधरी, जितेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे। मेले का उद्घाटन समाजसेविका शिवदासी सोनू कैलाशी ने किया तथा राम दरबार की आरती पंडित ढाबा से सुरेंद्र शर्मा एवं आशीष शर्मा ने भगवान राम का आशीर्वाद लेकर की। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए मेला देखने आए दर्शकों में रावण के पुतले की लाल अंगारों के समान दहकती आंखें और पैरों में जयपुरी जूतियां आकर्षण का केंद्र रही तो राम-रावण युद्ध, डोरीमोन इवेंट्स की सुंदर सुंदर झांकियों की प्रस्तुति ने मेले में चार चांद लगा दिए। मेले में रंग-बिरंगी आतिशबाजी और बिजली की सजावट देखते ही बनती थी। मेले में भारी भीड़ से दुकानदारों के चेहरे खिले रहे। मेला देखने आये बच्चों ने मिक्की माउस और झूलो का आनंद लेते हुए खिलौनों की भी खरीदारी की।

महिलाओं को सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों के साथ गोलगप्पे, टिक्की खाते हुए भी देखा गया। अंत में श्री राम ने असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देते हुए पुतले में आग लगाई तो पूरा मैदान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। दशहरा मेला के सफल आयोजन में लालकुर्ती के साथ सेना पुलिस और मुख्य रूप से मेला अध्यक्ष विनोद सोनकर, आलोक माहेश्वरी, कन्हैया लाल, आनंद भाई, सत्यप्रकाश, पुष्पेंद्र कुमार, जियालाल, लकी पाजी, मनोज कुमार, नंदकिशोर मीणा, मनीष कुमार, अरुण कुमार, जयप्रकाश, सविता मीणा, संजय कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारियों के रूप में पारस गुप्ता, शिवकुमार शर्मा और राजन सोनकर का विशेष सहयोग रहा।