मेरठ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग
(एफएसडीए) मेरठ की टीम ने मंगलवार को
प्रात: लगभग 6 बजे खोया (मावा) मंडी में
निरीक्षण के दौरान एक पिकअप गाड़ी संख्या
यूपी12 सीटी 4662 में लगभग 2500 किलो
खोया विक्रय हेतु पाया गया। निरीक्षण में मावा
का भौतिक परीक्षण करने पर स्वाद में कैसेला
प्रतीत हुआ।
एफएसडब्लू खाद्य सचल प्रयोगशाला
द्वारा भी परीक्षण करवाया गया, जिसमें खोया
मिलावटी पाए जाने पर 2500 किलो खोया
लोहियानगर डंपिंग ग्राउन्ड में नष्ट कराया गया।
डीओ दीपक सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व पर
मिलावटखोरों के खिलाफ विभाग द्वारा आगे भी
लगातार इस प्रकार की कार्रवाई की जाती रहेगी।
मावे की कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रु. है।