राजकरण

सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को देना होगा हिसाब : सीएम योगी

माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीययोजना का लोकार्पण किया

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के जियामऊ, डालीबाग स्थित माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया। एकता वन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में सीएम योगी ने दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों को फ्लैट आवंटन पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यह केवल आवास वितरण नहीं, बल्कि एक संदेश है कि अब माफिया द्वारा कब्जाई गई भूमि पर गरीबों का घर बनाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि गरीबों की जमीन या सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वालों को भारी परिणाम भुगतने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है—जहाँ विकास के साथ धर्म, संस्कृति और परंपरा का संगम है। सीएम योगी ने आवास प्राप्त करने वाले परिवारों से मुलाकात की, उन्हें गृह प्रवेश का सामान भेंट किया, बच्चों को गोद में लेकर दुलार किया और चॉकलेट बांटी। उन्होंने बताया कि प्राइम लोकेशन में एलडीए द्वारा आवंटित यह फ्लैट 10.70 लाख रुपए में दिए गए हैं, जबकि इनकी बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि 8,000 आवेदनों में से 5,700 पात्र थे, जिनमें से पहले चरण में 72 लोगों को आवंटन मिला है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अपराध और माफिया के खिलाफ 2017 से ही जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है, और अब पूरे प्रदेश में माफियाओं का वर्चस्व समाप्त हो चुका है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि हर गरीब और जरूरतमंद को सम्मानजनक आवास मिल सके।