राजकरण
वेंक्टेश्वरा में बॉलीवुड म्यूजिकल नाईट एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान की ओर से ऐतिहासिक तिगरी धाम गंगा मेला–2025 में शानदार बॉलीवुड नाइट एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान की ओर से ऐतिहासिक तिगरी धाम गंगा मेला–2025 में शानदार बॉलीवुड नाइट एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर निष्ठा शर्मा ने अपनी मनमोहक आवाज़ में एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए, जिससे उपस्थित हजारों लोगों की भीड़ झूम उठी। वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ. दिनेश रघुवंशी के संयोजन में देशभर से आए दर्जनभर प्रसिद्ध कवियों ने देशभक्ति, श्रृंगार, मातृशक्ति, प्रेम और हास्य रस से भरी कविताओं के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, सीडीओ अश्वनी मिश्र, अपर जिलाधिकारी गरिमा सिंह, धीरेन्द्र प्रताप, अमरोहा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश सिंह और एसडीएम विभा श्रीवास्तव द्वारा गंगा माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुआत दिल्ली से आई कवियित्री खुशबू शर्मा की रचना—“प्रेम ही प्रेम है ना दंगा है और कटौती में मन ये चंगा है, आप कितने नसीब वाले हो, आपके पास पुण्य गंगा है”—से हुई, जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिली। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम चौधरी, कुलसचिव डॉ. पीयूष कुमार पाण्डेय समेत कई गणमान्य अतिथि और अधिकारी उपस्थित रहे।