नारी शक्ति संकल्प सम्मान' से नवाजी गईं नसबंदी करानी वाली पांच महिलाएं

अंतर्राष्ट्रीय सनातन ट्रस्ट द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर जिला महिला अस्पताल में आयोजित नसबंदी शिविर में नसबंदी कराने वाली महिलाओं को 'नारी शक्ति संकल्प सम्मान' से सम्मानित किया गया।

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर) अंतर्राष्ट्रीय सनातन ट्रस्ट द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर जिला महिला अस्पताल में आयोजित नसबंदी शिविर में नसबंदी कराने वाली महिलाओं को 'नारी शक्ति संकल्प सम्मान' से सम्मानित किया गया। ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. शुचि गुप्ता ने गुप्ता ने बताया कि पांच महिलाओं को 'नारी शक्ति संकल्प सम्मान' से सम्मानित किया गया है। शिविर की अध्यक्षता प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला अस्पताल डॉ. मीनाक्षी सिंह व मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, अध्यक्ष प्रयत्न फांउडेशन मौजूद रहे। इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. शुचि गुप्ता ने कहा कि जब महिलाएं अपनी संतान संख्या पर निर्णय लेने में सक्षम होती हैं तो परिवार सशक्त होता है और जब परिवार सशक्त होता है, तभी समाज और राष्ट्र सशक्त बनता है।

मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, अध्यक्ष प्रयत्न फाउंडेशन ने नसबंदी कराने वाली पांच महिलाएं आरती, प्रीति, मनसा, शबाना और राधा को 'नारी शक्ति संकल्प' सम्मान से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने कहा कि यह बहुत सराहनीय प्रयास है कि ट्रस्ट ने पूरी पारदर्शिता, संवेदनशीलता और गरिमा के साथ नसबंदी प्रक्रिया को पूरा किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि दो बच्चे ही पर्याप्त हैं और इसे लेकर अब संसद में दो बच्चों का कानून पारित होना ही चाहिए। शिविर की अध्यक्षता कर रहीं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ मीनाक्षी सिंह ने कहा कि शिविर का आयोजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ट्रस्ट के चिकित्सा विशेषज्ञों की देखरेख में किया गया, इसमें महिलाओं को नसबंदी की प्रक्रिया लाभ संभावित दुष्प्रभावों और बाद की देखभाल के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के अध्यक्ष तस्वीर चपराना भी उपस्थित रहे। डॉ. शशि, डॉ. राजेश, डॉ. अमित, डॉ. संजीव आदि उपस्थित रहे।