मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने थाना सरूरपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर के विभिन्न महत्वपूर्ण हिस्सों जैसे थाना कार्यालय, अभिलेख कक्ष, बैरक, मैस, हवालात, कंप्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अभिलेखों को नियमित रूप से अद्यतन रखने, साफ-सफाई बनाए रखने तथा थाना परिसर को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर थाना सरूरपुर परिसर में निर्मित ओपन जिम एवं पार्क का लोकार्पण भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया। यह जिम एवं पार्क क्षेत्रीय पुलिसकर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक स्फूर्ति हेतु एक सराहनीय पहल है, जिससे जवानों को ड्यूटी के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का भी अवसर मिलेगा। निरीक्षण के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने आगामी कांवड़ यात्रा-2025 को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के विषय में विस्तृत चर्चा की और अपील की कि कांवड़ यात्रा के सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इसके अतिरिक्त कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत नवनिर्मित अटेरना पुल चौकी (थाना सरधना) का उद्घाटन भी एसएसपी ने किया।