देश की शान
आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प से मिलती है सफलता : सूरजराय
बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को कैरियर कार्यशाला हुई, जिसमें एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिए।
बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को कैरियर
कार्यशाला हुई, जिसमें एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने विद्यार्थियों से संवाद
कर उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिए।
कार्यशाला का शुभारंभ एसपी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर
किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी आत्म विश्वास और दढ़ृ संकल्प के साथ अपना
लक्ष्य निर्धारित करें, और हर रोज सोने से पहले अपने लक्ष्य के बारें में सोचें, ऐसा
करने से आपके अंदर सकारात्मक सोच और उस लक्ष्य को हासिल करने का
जनून पैदा होगा। जिससे निर्धारित किये गये लक्ष्य की राह में आने वाली कठनाई
भी आपका कुछ नही बिगाड़ सकती। विद्यार्यों को हर समय अपने लक् थि ष्यों के प्रति
प्रतिबद्ध रहना चाहिये और उन्हें प्राप्त करने के लिये नियमित रुप से महनत करते
रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के पुलिस कार्य संबंधी प्रश्नों के उत्तर भी दिये
साथ ही उन्हें साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करते हुये बताया किडिजिटल युग
में जागरूकता ही सुरक्षा हैं। सोशल मीडिया या ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर अपनी
निजी जानकारी किसी से साझा न करें, साईबर क्राईम का शिकार होने पर इसकी
सूचना तुरंत साईबर हेल्प लाईन नंम्बर 1930 और पुलिस को दें। कार्यशाला में
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनव तोमर ने भी विद्यार्थियों को जीवन में सफलता
प्राप्त करने की जानकारी दी। कार्यशाला में चेयरमैन यतेश चौधरी, डायरेक्टर
डॉ. शिवानी चौधरी, प्रधानाचार्या मीनू सिरोही, समाजसेवी रविंद्र हट्टी, अनुभव
पुनिया, निकिता, प्रियांशी हुड्डा, वसीम, जावदे, अर्चित, दीप्ती आदि उपस्थित रहे।