देश की शान

पीडीए तिरंगा रैली में उमड़ायुवाओं का सैलाब

पीडीए तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी देखने को मिली, जहां जोश, उत्साह और देशभक्ति का माहौल छाया रहा।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सपा युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष महताब मूसा द्वारा आयोजित पीडीए तिरंगा रैली में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और महताब मूसा के नेतृत्व में रैली में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर महताब मूसा ने युवा पीढ़ी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देश के प्रति तिरंगे और संविधान के सम्मान की भावना को जगाने का आह्वान किया। शुऐब अख़लाक़, परविंदर, हाजी ज़िशान, नईम, सादिक़ असलम, शिवम, बकर सैफ़ी, समीर, कार्तिक, परवेज़, बबलू मलिक, गुलज़ार, सुहैल ठाकुर, अनस ख्वाजा, आमिर साबरी आदि मौजूद रहे।