देश की शान

कमिश्नर भानुचंद्र गोस्वामी ने कमिश्नरी में किया ध्वजारोह

कमिश्नर भानुचंद्र गोस्वामी ने कमिश्नरी परिसर में ध्वजारोहण किया, जिसमें अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे और राष्ट्रभक्ति का माहौल देखने को मिला।

जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कमिश्नरी में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ भानुचन्द्र गोस्वामी ने ध्वजारोहण किया व सभी को गणतंत्र दिवस का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सभी ने करतल ध्वनि से राष्ट्रगान किया। आयुक्त ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारियों का स्मरण करते रहना चाहिए तथा जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसका पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ सतत् निवर्हन करना चाहिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त अम्बरीश कुमार बिंद सहित कमिश्नरी के अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।