कर्तव्यपथ

व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाले विभागों से होगा आर पार का संघर्ष : पं.आशु शर्मा

कहा : सेंट्रल मार्केट का व्यापारियों के हर तरह के साथ देंगे, अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगरनिगम की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, मेरठ बंद को लेकर मेरठ बार एसोसिएशन के समर्थन का ऐलान

पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों की एक बैठक अपार चैंबर बुढ़ाना गेट पर आयोजित हुई जिसमें सभी बाजारों के अध्यक्ष व सभी इकाइयों के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित हुए बैठक का संचालन शहर विधानसभा अध्यक्ष हाजी शारिक ने किया तथा बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पं0 आशु शर्मा ने की बैठक में जनपद के व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चिंतन किया गया तथा संगठन के विस्तार की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें तय हुआ कि संगठन जनपद में जल्दी सदस्यता अभियान चलाकर व्यापारियों को बड़ी संख्या में जोड़ने का काम करेगा। संगठन के अध्यक्ष पं0 आशु शर्मा ने कहा कि आर्टिकल में हटाने के नाम पर व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है संगठन नगर निगम की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेग। हाउस टैक्स के मुद्दे को लेकर भी व्यापारियों में बेहद नाराजगी है

जल्दी नगर निगम के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। बैठक अध्यक्ष पं. आशु शर्मा ने सेंट्रल मार्केट के घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनप्रतिनिधियों के द्वारा व्यापारियों को गुमराह कर मिठाई बांटी गई थी तथा बड़ी- बड़ीघोषणाएं की गई थी वह जनप्रतिनिधि आज कहा है सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों के बीच में क्यों नहीं पहुंच रहे, जनप्रतिनिधि ओर नेतागण प्रदेश सरकार से लैंड यूज चेंज कराकर आवास विकास परिषद से व्यापारियों को राहत प्रदान क्यू नही कराते आज सेंट्रल मार्केट का व्यापारी अपने आप को अनाथ समझ रहा है परंतु पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल का एक-एक पदाधिकारी सेंट्रल मार्केट के हर व्यापारी के साथ खड़ा है तन मन धन से सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी। बैठक में मेरठ बार एसोसिएशन के द्वारा प्रस्तावित 17 दिसंबर के हाई कोर्ट बेंच आंदोलन के लिए मेरठ बंद को भी पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल ने समर्थन का ऐलान किया संगठन से जुड़े हुए सभी बाजार 17 दिसंबर को पूर्णतया बंद रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से सरदार मंजीत सिंह कौछड, सरताज गाजी, सुमेर सिंह धार, पियूष वसिष्ठ, विजय ओबराय, शन्नी गुप्ता, विजय राठी, मंसुर भाई,मनु कौशिक, आसिफ खान,अनुज बंसल,आदिश अग्रवाल, विपिन जोशी,जुबेर कुरैशी,अनिल चौधरी, इनाम अंसारी, हरप्रीत सिंह आहुजा, सौरभ रस्तोगी, सोनू कुमार, अशोक शर्मा,तनसीफ खान, प्रवीण महरौल, आशु कुरैशी, विरेंद्र चौधरी, हरिओम शर्मा, श्याम परूथी, प्रवीण वसिष्ठ, असफाक पहलवान, सोनू कुरैशी,शिवम पटेल, मनोज कुमार, दीपक पिलानिया, ऋतिक प्रधान,राजा,वसीम बारी, संदीप कुमार,अनुज कुमार, शैवाल दुबलिश आिद मौजूद रहे।