खेल

जीटीबी में इंटर स्कूल डिबेट कॉम्पीटिशन का आयोजन

गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के संस्थापक चौ. नरेन्द्र सिंह की याद में गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में 17वां इंटर स्कूल डिबेट टापिक प्रजेंट जनरेशन इस लर्निंग मोर फ्रोम टेन्ड्रस देन आइडियल्स पर वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

 गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के संस्थापक चौ. नरेन्द्र सिंह की याद में गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में 17वां इंटर स्कूल डिबेट टापिक प्रजेंट जनरेशन इस लर्निंग मोर फ्रोम टेन्ड्रस देन आइडियल्स पर वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसममें लगभग 40 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। डिबेट का शुभारम्भ ज्यूरी मैंम्बर्स एवं प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रतियोगिता को दो टीमों में विभाजित किया गया। एक टीम ने पक्ष में तथा दूसरी टीम ने विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किये गए। बच्चों के विचारों को सुनने के लिए डॉ. प्रभात कुमार रॉय, मंजुला गर्ग तथा सोनी धारीवाल ज्यूरी टीम में रहे। विषय के पक्ष में बोलते हुए प्रथम स्थान पर तेजस्वनी के.एल. इन्टरनेशनल स्कूल, वृंदा, ब्लिस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान एवं मनस्वी दिल्ली पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही दूसरी ओर विषय के विपक्ष में विचार रखते हुए प्रथम स्थान पर प्रहस्त भारद्वाज, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान पर अरनव गर्ग, आई०आई०एम०टी० एकेडमी तथा रूद्राक्ष जोशी, दॉ आर्यन्स स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने स्कूलों को गौरवमय किया। प्रधानाचार्य, डॉ. कर्मेन्द्र सिंह एवं ज्यूरी मैम्बर्स ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। रॉलिंग टॉर्फी गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के नाम रही लेकिन नियमानुसार होस्ट स्कूल ट्राफी नहीं रखते है जोकि उपविजेता टीम के.एल. इंटरनेशनल स्कूल के नाम रही। डिबेट कॉम्पीटिशन में उपस्थित ज्यूरी, प्रिसिंपल्स, टीचर्स आदि ने सभी बच्चों के विचारों को सराहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभा रॉव, अंजिल शर्मा, विशाल गौड़, आशिमा खन्ना, पूजा मेहता, शीरी, मनमोहन सिंह, ईशा जैन, गुंजन जैन, जूवेरिया, नाजिश आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने डिबेट में उपस्थित सभी का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त किया तथा कहा कि इसतरह की प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास की भावना को और जाग्रत किया जा सकता है जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करती है।