गन्ना भुगतान के लिए शैडयूल बनाएं मिल प्रबंधन : यशोद

कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद मंडल के चीनी मिल के जीएम व जिला गन्ना अधिकारियों के साथ गन्ना भुगतान के संबंध में समीक्षा बैठक की।

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद मंडल के चीनी मिल के जीएम व जिला गन्ना अधिकारियों के साथ गन्ना भुगतान के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में कमिश्नर ने मंडल की सभी शुगर मिलों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गन्ना भुगतान के लिए शैडयूल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शेडयूल के अनुसार गन्ना किसानों को भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर मंडल के चीनी मिल के जीएम, समस्त जिला गन्ना अधिकारी उपस्थित रहे।