देश की शान
महानगर की सिग्नल प्रणाली दुरुस्त करें अधिकारी : अमित अग्रवाल
शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए नगरायुक्त संग किया चौराहों का निरीक्षण
मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। कैंट विधायक
अमित अग्रवाल ने मंगलवार को नगरायुक्त
सौरभ गंगवार एवं चीफ इंजीनियर के साथ
महानगर के प्रमुख चौराहों और मार्गों का निरीक्षण
किया। इस दौरान उन्होंने अंबेडकर चौक,
कचहरी, मेघदूत पुलिया, ईव्ज चौराहा, बुढ़ाना
गेट चौराहा, खैरनगर चौराहा, छतरी वाला पीर,
घंटाघर चौराहा, रेलवे रोड चौराहा, केसरगंज
चौराहा, जाली कोठी, पटेल नगर एवं बच्चा पार्क
चौराहे का दौरा किया तथा चौराहों पर सड़क
चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाने, पार्किंग व्यवस्था
सुधारने और सिग्नल प्रणाली दुरुस्त करने
के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को जाम और
अव्यवस्थासे राहत मिल सके। कैंट विधायक ने
कहा कि त्यौहरी मौसममें पुराने और अतिव्यस्तम
बाजारों में अतिक्रमण के कारण जाम नहीं लगना
चाहिए। शहर के सभी प्रमुख चौराहे जाममुक्त
बनाने की योजना पर काम करें अधिकारी।