लखनऊ (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के
अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकनायक
जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर
पर ‘जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल
सेंटर’ (जेपीएनआईसी) को बचाने का
संकल्प लिया। उन्होंने भारतीय जनता
पार्टी (भाजपा) पर जेपीएनआईसी की
दुर्दशा करने और इसे बर्बाद करने का
आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा,
“हम सभी लोकनायक को याद कर रहे हैं।
जेपीएनआईसी, जो उनकी याद में बनाया
गया था, खूबसूरत इमारत थी।
भाजपा ने
इसकी दुर्दशा की है और इसे छिपाने की
कोशिश कर रही है ताकि कोई इस बर्बादी
को न देख सके। हम संकल्प लेते हैं कि
जेपीएनआईसी को बिकने नहीं देंगे।”
उन्होंने जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण
क्रांति के नारे को आज भी प्रासंगिक
बताते हुए कहा, “देश को उसी रास्ते की
जरूरत है। हमारा देश तभी खुशहाल
होगा जब समाजवादी मूल्यों पर चलेगा।
समाजवादियों को जेपी से विरासत में
मिले सिद्धांतों को हम आगे बढ़ाएंगे।
जेपीएनआईसी से हमारा भावनात्मक
जुड़ाव है।
यह पूरे देश में किसी सोशलिस्ट
नेता को समर्पित सबसे बेहतरीन स्मारक
और संग्रहालय था।”
अखिलेश ने रायबरेली की घटना
का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर
निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ये लोग
कानून और न्यायालय पर भरोसा नहीं
करते, बल्कि हिंसा का रास्ता अपनाते
हैं। जब मुख्यमंत्री की सोच ही बुलडोजर
जैसी होगी, तो ऐसी घटनाएं होंगी।