मेरठ (एनएफटी )। जम्मू-कश्मीर
के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए
लोगों और आतंकियों की इस कायराना हरकत
को लेकर हर भारतीय यही चाहता था कि,
आतंकवाद और आतंकियों को बढ़ावा देने
वाले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
ताकि, भविष्य में कोई भी आतंकी इस तरह की
कायराना हरकत ना कर सके।
आतंक और पाकिस्तान को मुंहतोड़
जवाब देने के लिए देश की जनता लगातार
भारत सरकार से मांग कर रही थी। जिसको
देखते हुए भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के
माध्यम से आतंकियों के ठिकानों पर हमला
किया और उन्हें तबाह कर दिया।
जिसमें कई
आतंकी मारे गए। भारतीय सेना ने इस हमले
से साफ तौर पर बता दिया कि, अगर भारत
की तरह कोई भी आंख उठाकर देखेगा तो उसे
खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। भारतीय सेना
की इस कामयाबी को देखते हुए पूरे देश में
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ऑपरेशन
सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन का
वंदन अभिनंदन कर रहे हैं और तिरंगा यात्रा
निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को मेरठ
में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो बच्चा पार्क
से शुरू होकर बेगमपुल पर जाकर संपन्न हुई।
यात्रा के दौरान स्कूली बच्चें, भाजपा नेताओं
और कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत
माता की जय-जयकार करते हुए चल रहे थे।
हर कोई यही कह रहा था कि, पाकिस्तान को
इस बार उसकी ही भाषा में सबक मिल गया।
तिरंगा यात्रा बेगमपुल चौराहे पर पहुंचे के दौरान
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत
माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से
पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों से गुंजायमान
हो उठा।
इस दौरान हर किसी की जुबान पर भारतीय
सेना और उनके द्वारा आतंकियों को सिखाए
गए सबक की चर्चा हर नागरिक की ज़बान
पर थी। भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष
विवेक रस्तोगी के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा
यात्रा में ऊर्जा राज्य मंत्री डा सोमेंद्र तोमर, कैंट
विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत
अहलूवालिया, कमल दत्त शर्मा आदि मौजूद
रह