देश विदेश

15 राज्यों में होगी कांग्रेस की जय हिंद सभा

कांग्रेस ने एलान किया है कि वह 20 से 30 मई के बीच 15 राज्यों में ‘जय हिंद सभा’ आयोजित करेगी।

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस ने एलान किया है कि वह 20 से 30 मई के बीच 15 राज्यों में ‘जय हिंद सभा’ आयोजित करेगी। इस सभा में राष्ट्रीय सुरक्षा से निपटने के सरकार के तरीके तथा भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम में अमेरिका की भागीदारी को लेकर सवाल उठाएगी। कांग्रेस ने यह एलान बुधवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद किया है। कांग्रेस महासचिव एवं संगठन प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने अपनी एक पोस्ट में जय हिंद सभा की पोस्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन बैठकों में सेना के दिग्गजों, पार्टी नेताओं और आम जनता की भागीदारी होगी। वेणुगोपाल ने अपनी पोस्टमें कहा कि सशस्त्र बलों की सर्वोच्च वीरता और सफलता को सलाम करने के लिए कांग्रेस पूरे भारत में ‘जय हिंद सभा’ आयोजित करेगी। हमें सुरक्षा चूक, राष्ट्रीय सुरक्षा से निपटने के सरकार के तरीके और हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में अमेरिका की चिंताजनक भागीदारी पर उसकी चुप्पी पर भी गंभीर सवाल उठाने चाहिए।