वारदात
गुम हुए मोबाइल फोन पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे
क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने दिवाली से पहले शहर की जनता को गुम हुए मोबाइल लौटाकर बड़ा तोहफा दिया है।
मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। क्राइम ब्रांच
और सर्विलांस टीम ने दिवाली से पहले
शहर की जनता को गुम हुए मोबाइल
लौटाकर बड़ा तोहफा दिया है। 40 लाख
रुपए कीमत के 217 मोबाइल फोन रिकवर
किए गए हैं, जिन्हें पाकर लोगों के चेहरे पर
खुशी साफ दिखाई दे रही है। इनमें काफी
मोबाइल ऐसे हैं जो दो से तीन साल पहले
गुम हुए थे।
पिछले काफी वर्षों से क्राइम ब्रांच की
सर्विलांस टीम गुम मोबाइल फोन को लेकर
काम कर रही है। समय-समय पर काफी
मोबाइल फोन रिकवर किए जाते हैं। अब
दीपावली से ठीक पहले पुलिस ने ऐसे ही
गुम हुए मोबाइल फोन बरामदकिए हैं। 217
मोबाइल फोन बरामदकिए गए हैं जिनकी
कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा
रही है।
जिन मोबाइल फोन को बरामद किया
गया है उनमें काफी सारे मोबाइल ऐसे हैं
जो लगभग 2 से 3 साल पहले गुम हुए थे।
मोबाइल फोन के मालिक ने एफआईआर
दर्ज कर दी लेकिन फोन नहीं मिला। उम्मीद
खत्म हो चुकी थी। मंगलवार को जैसे ही
क्राइम ब्रांच ऑफिस से इन लोगों के पास
फोन पहुंचे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने
बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत
यह कार्रवाई हुई है। महत्वपूर्ण यह है की
जो मोबाइल बरामद हुए हैं उनमें 70%
मोबाइल महिलाओं के हैं। निश्चित तौर
पर गुम हुए मोबाइल वापस मिलने के बाद
चेहरे पर खुशी जरूर लौटी होगी। एसएसपी
ने खुद कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी इन
महिलाओं को उपलब्ध कराई है। इसके
लिए कुछ पंपलेट भी वितरित किए गए हैं।
बलिया से मोबाइल लेने आए शुभम
ओझा का कहना था कि वह मोबाइल
पाने की उम्मीद खो चुके थे। वर्ष 2022
में मेरठ में परीक्षादेने आए थे, तभी गुम हो
गया। पुलिस को धन्यवाद। मोबाइल पाकर
अच्छा लग रहा है। मैने एक एक पैसा
जोड़कर मोबाइल लिया था।मेरठ निवासी
अंकित मांगलिक ने कहा कि करीब छह
माह पहले मोबाइल जेब से निकाल लिया
गया था। फाइनेंस पर मोबाइल था। हाल ही
में किश्त पूरी हुई थीं। बहुत दुख हो रहा था।
मंगलवार को नौचंदी थाने से फोन आया तो
दिल खुश हो गया।
मेरठ निवासी मोहम्मद आरिफ ने
बताया कि चार साल पहले बाइक पर
मोबाइल छिन गया था।