शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों की बढ़त पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। शेयर
बाजार में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 110 अंक की गिरावट के
साथ 73,903 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 8 अंक की गिरावट है, ये
22,453 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और
15 में ही तेजी देखने को मिल रही है। आईटी शेयर्स में ज्यादा कमजोरी देखने को
मिली।
वहीं मेटल और ऑटो शेयर्स में खरीदारी रही। अडाणी ग्रुप की पावर कंपनी
अडाणी पावर के शेयर में आज दूसरे दिन भी अपर सर्किट लगा। इसके पहले सोमवार को
भी यह स्टॉक अपर सर्किट पर था। मंगलवार को इस स्टॉक पर 5% का अपर सर्किट लगा।
दरअसल मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गौतम अडाणी की अडाणी पावर से
मध्यप्रदेश पावर प्रोजेक्ट में 26% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ ही रिलायंस
इंडस्ट्रीज ने प्लांट की 500 मेगावाट बिजली (इलेक्ट्रिसिटी) का खुद इस्तेमाल
(कैप्टिव यूज) करने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है। मंगलवार को रुपया डॉलर
के मुकाबले 83.39 रुपये पर सपाट बंद हुआ।