मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। सदर स्थित
धनेश्वर मंदिर (दाल मंडी) में जीएसटी
विभाग द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को
लेकर एक संवादात्मक बैठक आयोजित
की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में विभागीय
अधिकारियों ने व्यापारियों से प्रत्यक्ष
संवाद कर उनकी जमीनी समस्याएं सुनीं
और समाधान के लिए तत्काल दिशा-
निर्देश जारी किए। बैठक में विभाग की
ओर से एडिशनल कमिश्नर (ग्रेड-1)
हरिराम चौरसिया, ज्वाइंट कमिश्नर
(कार्यपालक, रेंज बी) राजकुमार
त्रिपाठी एवं अनिता अग्रवाल, उपायुक्त,
राज्यकर दिनेश कुमार (खण्ड-4),
संजय कुमार सिंह (खण्ड-6), सहायक
आयुक्त, राज्यकर संदीप कुमार (खण्ड4), अरविंद कुमार (खण्ड-5),
राज्यकर अधिकारी देवेन्द्र कुमार मौजूद
रहे। बैठक में जीएसटी की प्रक्रियाओं,
पोर्टल संबंधी तकनीकी चुनौतियों,
नोटिसों, ई-वे बिल, टैक्स जमा में आ रही
दिक्कतों सहित कई विषयों पर खुलकर
चर्चा की।
अधिकारियों ने व्यापारियों को
विभागीय कार्यप्रणाली और समाधान
प्रक्रिया की जानकारी भी दी। इस अवसर
पर मेरठ के प्रमुख व्यापारिक संगठनों के
प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आबूलेन व्यापार संघ से अध्यक्ष आकाश
खन्ना, महामंत्री सरदार राजबीर सिंह,
संगठन मंत्री नितिन महेश्वरी, मीडिया
प्रभारी सचिन रस्तोगी, मंत्री संजय मुंजाल
के अतिरिक्त दाल मंडी एसोसिएशन
से प्रधान नीरज गुप्ता, संदीप जी। दाल
मंडी गंज बाजार से समीर खुराना,
विवेक रस्तोगी, सचिन गोयल। धनेश्वर
चौक व्यापार संघ से नीरज अग्रवाल,
मुदित, अनिल, राजीव टुटेजा। बैठक में
व्यापारिक संगठनों ने ईमानदारी से व्यापार
करने वाले छोटे और मध्यम व्यापारियों
के हितों से जुड़े कई मुद्दे अधिकारियों
के समक्ष स्पष्ट रूप से रखे। जीएसटी
विभाग द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम
व्यापारियों और शासन-प्रशासन के बीच
पारदर्शिता, विश्वास और समन्वय की
दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में
देखा गया, जिसकी उपस्थित व्यापारियों
द्वारा सराहना की गई।