एंटी करप्शन मूवमेंट ने किया 43 विभूतियों को 'नेशनलिस्ट अवॉर्ड' से सम्मानित

नागरिकों को राष्ट्र के प्रति जवाब देह बनाना, भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करना और समाज में व्याप्त बुराइयों को उखाड़ने के प्रति प्रोत्साहित करना ही नेशनलिस्ट अवॉर्ड का मुख्य उद्देश्य है।

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। नागरिकों को राष्ट्र के प्रति जवाब देह बनाना, भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करना और समाज में व्याप्त बुराइयों को उखाड़ने के प्रति प्रोत्साहित करना ही नेशनलिस्ट अवॉर्ड का मुख्य उद्देश्य है। दिल्ली रोड स्थित देवलोक कॉलोनी में एंटी करप्शन मूवमेंट भारत ने जनपद मेरठ की 43 विभूतियों को नेशनलिस्ट अवार्ड से अलंकृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ओमकार गुप्ता ने बताया कि 2016 से स्वच्छ, स्वस्थ तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण के प्रति नागरिकों को प्रोत्साहित और जागरूक करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के जागरूक कार्य कर्ताओं की मेहनत के कारण ही हम 27 राज्यों में सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर मेरठ जनपद की 43 प्रतिभाएं, जिन्होंने मानव, समाज और राष्ट्रहित के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान दिया है, उन्हें “नेशनलिस्ट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। संस्था की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ओमकार गुप्ता ने पीतम सिंह प्रबंधक नवज्योति इंटर कॉलेज, हरिओम शर्मा संपादक दैनिक मेरठ उत्कल न्यूज़, संजीव कुमार जैन व्यवसाई, एसआर राणा पूर्व जनरल मैनेजर पराग डेयरी, संजय कुमार शर्मा पेंशनर, सैयद मसनूद अली पेंशनर, इरशाद अहमद प्रबंधक एमएस पब्लिक स्कूल, मनीष तीखा, नवीन गुप्ता देवप्रिया पेपर्स, रमेश चंद्र गुप्ता प्रसिद्ध व्यवसायी, आनंद शर्मा पूर्व मंडलीय क्रीड़ा अधिकारी, प्रमोद कुमार गुप्ता एडवोकेट एवं व्यवसाई, सुधीर अहलावत व्यापारी, शोभित वत्स, रामवीर सिंह बादल, प्रवीन जैन गंगानगर पेंशनर, नजम जिया सिद्दीकी इंजीनियर, वीरेंद्र रस्तोगी व्यवसाई, शकील अहमद प्रबंधक वीर अब्दुल हमीद जूनियर स्कूल, बृजपाल राणा डायरेक्टर राधा गोविंद स्कूल, अनिल कुमार जैन पेंशनर, रणपाल सिंह डायरेक्टर आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल, प्रदीप सक्सेना, सुमन चौधरी, प्रभात गोयल, अमित गोयल प्रबंधक एपीएस पब्लिक स्कूल, विकास सिसोदिया प्रबंधक विकास पब्लिक स्कूल, मीनाक्षी शर्मा प्रधानाचार्य अंबर एनबी स्कूल, संजय कुमार सैनी प्रबंधक जेएस इंटरनेशनल स्कूल, अवधेश बिहारी सक्सेना अधिवक्ता एवं पेंशनर्स, लीलापत सिंह पूर्व वायु सैनिक, अनिल कुमार गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, चंद्रप्रकाश वर्मा प्रबंधक रोजमेरी पब्लिक स्कूल, डॉ हर्ष यादव प्रवक्ता दीवान पब्लिक स्कूल, संदीप रस्तोगी, खजान सिंह सिसोदिया अध्यक्ष विकास पब्लिक स्कूल, रामलाल बंसल व्यवसाई, अमित कुमार प्रजापति, अरुण जैन गंगानगर, रमेश कुमार शर्मा प्रबंधक ड्रीम वर्ल्ड स्कूल, हेमसिंह मोरल, आशीष गर्ग एग्जीक्यूटिव मैनेजर मैक्स हॉस्पिटल, शिल्पा शर्मा खाटू वाली दीदी, अतुल प्रकाश गोयल को राष्ट्रीयता अवॉर्ड से अलंकृत किया गया। डॉ ओमकार गुप्ता, नर्वदा गुप्ता और एंटी करप्शन मूवमेंट मेरठ के युवा महानगर अध्यक्ष प्रभात गोयल ने स्वागत किया।