दिल्ली- पुराने वाहनों को ‘नो-फ्यूल’ आदेश वापस लेने की तैयार
दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता आयोग (CAQM) को लेटर लिखकर पुराने वाहनों पर ईंधन भरवाने की रोक को फिलहाल रोकने की अपील की है।
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली सरकार
ने वायु गुणवत्ता आयोग (CAQM)
को लेटर लिखकर पुराने वाहनों पर ईंधन
भरवाने की रोक को फिलहाल रोकने की
अपील की है। ये जानकारी गुरुवार को
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने
दी। उन्होंने कहा कि जब तक ऑटोमैटिक
नंबर प्लेट पहचानने वाला सिस्टम
(ANPR) पूरे एनसीआर में पूरी तरह नहीं
लग जाता, तब तक इस नियम को लागू
न किया जाए। सरकार वायु प्रदूषण कम
करने के लिए कई कदम उठा रही है और
इसका असर जल्द दिखेगा। दरअसल,
CAQM ने अप्रैल में आदेश दिया था
कि 1 जुलाई से पुराने वाहनों में ईंधन नहीं
डाला जाएगा, ताकिप्रदूषण को कम किया
जा सके। ये नियम दिल्ली के साथ-साथ
बाहर से आए पुराने वाहनों पर भी लागू है।
इस पर सिरसा ने कहा िक ऑटोमैटिक
नंबर प्लेट पहचानने वाला सिस्टम
(ANPR) पूरे एनसीआर में अभी लागू
नहीं हुआ है। पुराने वाहनों पर ईंधन
भरवाने की रोक को लेकर गुरुवार को
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने
प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
दिल्ली के पड़ोसी शहरों जैसे गुरुग्राम,
फरीदाबाद, गाजियाबाद में अभी तक
ANPR कैमरे नहीं लगे हैं।