मेरठ (एनएफटी संवाददाता)। उत्तर
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
ने जनता को पेड़ लगाने का संकल्प
दिलाया। उन्होंने कहा कि पेड़ हैं तो कल
है। इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं
की जा सकती। डिप्टी सीएम मेरठ में
वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ
करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा इसका सभी
को संकल्प लेना होगा, तभी हमारी भावी
पीढ़ी सुरक्षित रहेगी।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि
विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम
को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने
कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी 25
करोड़ है, लेकिन यहां 37 करोड़ पेड़
लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सभी को समझना होगा और इस अभियान
का हिस्सा बनना होगा।
उन्होंने बताया कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान को
‘एक पेड़ मां के नाम’ से संबोधित इसलिए
किया है, क्योंकि सभी अपनी मां का
सम्मान करते हैं। केवल मां ही नहीं अपने
प्रियजन के नाम से भी आप पेड़ लगाकर
अभियान की सफलता में सहयोग कर
सकते हैं। आज से यह संकल्प लें कि ना
केवल पेड़ लगाएंगे बल्कि पेड़ बचाएंगे
भी। केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी स्वीकार
किया कि विकास कार्य के लिए पेड़ काटे
जाते हैं, लेकिन यह मजबूरी है। सरकार
ने इसीलिए एक पेड़ कटने पर 10 पेड़
लगाने का संकल्प लिया हुआ है। सभी
के सहयोग से इस लक्ष्य को लगातार पूरा
किया जा रहा है।
डिप्टी सीएम ने कहा
कि सरकार ने पहले चरण में तालाबों को
नया जीवन देने का काम किया है। जिन
तालाबों पर कब्जे हुए उन्हें कब्जा मुक्त
कराया और जो विलुप्त होने की कगार पर
थे, उन्हें सवारने का काम किया। 18 हजार
अमृतसरोवर बनाये जा चुके हैं, जिसमें
यूपी नंबर वन है। केशव प्रसाद मौर्य ने
जनता से स्वच्छ भारत-हरित भारत के
निर्माण में सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जनता सहयोग करेगी तो
ही हवा-पानी सुरक्षित रहेगा। हवा-पानी
सुरक्षित होगा तो आने वाली पीढ़ी के
सुखद भविष्य की परिकल्पना को साकार
किया जा सकेगा। इस अवसर पर डीएम
डा. वी.के. सिंह, डीएफओ वंदना फोगाट
आदि भी मौजूद रहे।