जिला स्तरीयहॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, अलग अलग क्लब की आठ टीमें करेंगी प्रतिभाग
मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
मेरठ (संवाददाता)। मेरठ के कैलाश
प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय
जूनियर वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन
किया जा रहा है। इसमें सोमवार को
बालिका वर्ग हॉकी प्रतियोगियों का
शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ
मुख्य अतिथि जिला स्तरीय हाॅकी
कमेटी की कोषाध्यक्ष दिव्या कुमारी को
सम्मानित करने के साथ किया गया । इसे
बाद मुख अतिथि ने सभी खिलाड़ियों का
परिचय लेने के बाद दो टीमों के मुकाबले
को शुरू कराया । मुख्य अतिथि ने बताया
कि बच्चों के लिए ऐसे आयोजन समय
समय पर कराए जाने चाहिए । इनसे न
सिर्फ उनका मनोरंजन होता है बल्कि एक
दूसरे को देख आगे बढ़ने की भावना भी
मन में आती हैं। खेल से शरीर स्वस्थ और
स्फूर्तिरहती है । खेल भविष्य को बेहतर
बनाने का साधन भी है। अतिथि के रूप में
मौजूद रजनीश कौशल ने बताया कि आज
कल युवा खेल को सिर्फ मनोरंजन नहीं
बल्कि भविष्य के रूप में देखते हैं । हाल
ही की बात करे तो बहुत से ऐसे खिलाड़ी है
जो आज के समय में यवुाओं की प्रेरणा बन
रहे हैं।और युवा खिलाड़ियों में भी उनके
जैसे बनने की इच्छा जागृत हो रही है।