जल चौपाल लगाकर एनवायरमेंट क्लब ने मनाया छठा स्थापना दिवस

एनवायरमेंट क्लब गाजियाबाद ने ग्राम कुम्हेड़ा में अपना छठा स्थापना दिवस मनाया।

मुरादनगर (ब्यूरो) एनवायरमेंट क्लब गाजियाबाद ने ग्राम कुम्हेड़ा में अपना छठा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर जल चौपाल लगाई गई और पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन परवेज ने किया। क्लब समन्वयक उत्कर्ष शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर बीते एक वर्षों के कार्यों का लेखा जोखा दिया। क्लब संस्थापक सावन कनौजिया ने जल चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि दैनिक गतिविधियों में जल के प्रति ज़िम्मेदार व्यवहार अपनाना होगा। कम होते व दूषित होते जल स्त्रोतों जैसे तालाब, कुएं, जोहड़, नदियों के संरक्षण व स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया।

ग्रामीणों को जल संरक्षण एक आदत बनाने को प्रेरित किया गया। गाँवों के बच्चों को चलते नलों को बंद करने, लोगों को तालाब में कूड़ा फेंकने से रोकने और पानी बचाने के तरीक़े बताए गए। बच्चों को जलमित्र की उपाधि दी गई। ग्राम प्रधान बिजेंद्र कुमार ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए गाँव में जल संरक्षण हेतु जागरूकता में तेजी लाने को आश्वस्त किया। सभी को पानी की हर बूंद को हर संभव प्रयास कर बचाने की शपथ दिलाई गई। जल चौपाल के बाद क्लब टीम ने गाँव की आंगनबाड़ी के प्रांगण में छठे स्थापना दिवस पर छः पौधे रोपित किए। स्थापना दिवस कार्यक्रम में क्लब समन्वयक उत्कर्ष शर्मा, कशिश त्यागी, जोया, वैभव गुप्ता, रोहित, आंचल, परवेज खान, मनीष राठौर, देव शर्मा, प्रियांशु, अभिषेक पालीवाल, अनमोल, हिमांशु, मयंक टम्टा, सावन कनौजिया शामिल हुए।