राहुल गांधी के वहम का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं : सुधांशु त्रिवेदी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी सोमवार को मेरठ में थे।

मेरठ (एनएफटी संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी सोमवार को मेरठ में थे इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस और गठबंधन में राहुल को कोई भाव नहीं दे रहा है भाषा पर लड़ाने वालों की दुकान टेक्नोलॉजी बंद करने जा रही है भारत ने 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 में बालाकोट स्ट्राइक और 2025 में ऑपरेशन सिंदूर करके दिखाया है उसके बाद दुनिया में बहुत बड़ा परिवर्तन भारत की सोच के बारे में दुनिया में स्थापित किया है

राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी यहां छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति की ओर से आयोजित हिन्दू साम्राज्य दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल का ये 11 वर्ष का समय अभूतपूर्व और ऐतिहासिक रहा है इस दौरान सिर्फ सरकार ही नहीं बदली, बल्कि देश की सोच भी बदली, देश का स्वाभिमान और आत्मबल भी बदला है उन्होंने कहा कि तमाम उपलब्धियों के साथ रेलवे का सौ प्रतिशत इलेक्ट्रीफिकेशन और एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी हो गई है भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है इसके अलावा तीसरा बड़ा ऑटोमोबाइल का निर्माता बना है आज हम डिजिटल ट्रांजेक्शन में दुनिया के नंबर वन देश हैं सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि डिफेन्स प्रोडक्शन में हम दुनिया के अग्रणी देश बने हैं लंबे समय के बाद भारत उस स्थिति में दिखाई पड़ रहा है, जिस स्थिति में भारत की स्थिति होनी चाहिए थी शक्ति, सुरक्षा, समृद्धि और सरसता में युगांतर स्थापित हुआ है. शायराना अंदाज में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो स्वप्न देखा था कभी वो आज हर धड़कन में है एक नया भारत बनाने का इरादा मन में है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हमारी सरकार आने से पहले भारत का बांग्लादेश के साथ सीमा निर्धारण ही नहीं था, ऐसे सैकड़ों गांव थे जो आधे बांग्लादेश में थे, सबसे पहले 2016 में केंद्र की सरकार ने लैंड बाउंड्री एक्ट किया उसके बाद अब वहां ये तय हो गया है कि कौनसा हिस्सा भारत की तरफ है. अब पकिस्तान की सीमा की तरह वहां भी फेंसिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है

एक सवाल के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी वहम में जी रहे हैं। वहम का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि जो शब्द राहुल गांधी ने प्रयोग किया, वह तो पाकिस्तान के नेताओं और जनरल ने भी नहीं किया। प्रेसवार्ता में महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, पूर्व प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, गणेश अग्रवाल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा और महानगर भाजपा मीडिया प्रभारी अमित शर्मा आदि मौजूद रहे। डॉ. अंजू वारियर, डॉली गुप्ता, संगीता पंडित, नूपुर जौहरी आदि ने मंचासीन अतिथियों का भगवा तिलक लगाकर स्वागत किया।