मेरठ/हापुड़ (एनएफटी रिपोर्टर)।
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, हापुड़
रोड के सौजन्य से एक सामाजिक दायित्व
कार्यक्रम “दान अभियान” का आयोजन
किया गया। इस प्रेरणादायी पहल का
नेतृत्व विद्यालय की प्रख्यात प्राचार्या
आरती कुमार ने किया तथा विद्यालय
के प्रबंधन सदस्यों ने पूर्ण प्रदान किया।
इस पुण्य कार्य के अंतर्गत विद्यालय के
उत्साही विद्यार्थियों ने ईशा और श्याम
किरण के मार्गदर्शन में नेत्रहीन विद्यालय,
मूक-बधिर विद्यालय तथा अनाथालय
का स्नेहिल भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने
वहां के बच्चों से आत्मीय संवाद स्थापित
किया और उन्हें उपयोगी वस्तुएं, मिठाइयाँ
तथा उपहार भेंट किए।
इस सेवा कार्य का उद्देश्य विद्यार्थियों
में सहानुभूति, करुणा और सामाजिक
उत्तरदायित्व की भावना का विकास
करना था। गोएंकन्स ने यह सिद्ध किया कि
सच्ची शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित
नहीं, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील
बनना ही उसका वास्तविक स्वरूप है।
प्राचार्या आरती कुमार ने कहा जीवन
का सबसे सुंदर पाठ दया और सेवा से
मिलता है। जब हमारे विद्यार्थी दूसरों की
सहायता के लिए आगे आते हैं, तभी वे
शिक्षा के सच् उद्चे शदे्य को साकार करते हैं।
विद्यालय प्रबंधन कमेटी के
चेयरमैन डा. ललित भारद्वाज, सचिव
अनुभव अग्रवाल, कोषाघ्यक्ष राहुल
दास, निदेशक रितिक अग्रवाल एवं
प्रधानाचार्या आरती कुमार ने इस पहल की
सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम
विद्यार्थियों में मानवता, संवेदना और
नैतिक मूल्यों का संचार करते हैं तथा उन्हें
एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में
प्रेरित करते हैं। यह दान यात्रा मुस्कानों,
कृतज्ञता और आत्मसंतोष के मधुर क्षणों
के साथ सम्पन्न हुई। इस पहल ने समाज में प्रेम, एकता और करुणा के संदेश को सशक्त रूप से प्रसारित किया।