इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा मेरठ का नाम

चांदी की ईंट रखकर 6 मार्च को होगा महाराजा अग्रसेन मंदिर का शिलान्यास

मंदिर में आकर्षण का केंद्र होगी हनुमानजी और अग्रसेन जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद राधा मोहन दास और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल होंगे अतिथि

मेरठ (एनएफटी)। मेरठ के शताब्दीनगर में बनने वाला भव्य महाराजा अग्रसेन मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि समाज सेवा के दृष्टिकोण से भी यह एक बड़ी पहल साबित होगी। इस मंदिर और चिकित्सालय भवन के निर्माण पर 100 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। यह मंदिर विश्व का दूसरा विशाल भव्य महाराजा अग्रसेन मंदिर बनेगा। इस मंदिर के निर्माण के साथ ही मेरठ का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा, जो अग्रवाल और वैश्य समाज के लिए गौरव से कम नहीं होगा। श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में बनने वाले इस भव्य मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम गुरूवार 6 मार्च को प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगा, जो दोपहर एक बजे तक चलेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने एलेक्जेंडर क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल शामिल होगे। शिलान्यास कार्यक्रम में देश और प्रदेश के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल भी अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।

शिलान्यास के लिए पूजन समिति के सदस्य मुकेश गुप्ता ने बताया कि चांदी की ईंट रखकर शिलान्यास कराया जायेगा। महामंत्री गिरीश कुमार बंसल ने बताया कि प्रदेश से समाज के सभी लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हों, इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में मुख्य यजमान अरूण अग्रवाल द्वारा महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन का जायेगा। कार्यक्रम संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी का एकमात्र मन्दिर हिसार जिले में हैं, लेकिन अब मेरठ में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाराजा अग्रसेन के भव्य मन्दिर का शिलान्यास होने जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 100 करोड़ के करीब है। यह मन्दिर 11560 वर्ग गज जमीन में बनाया जायेगा। इस भव्य मान्दिर में श्री लक्ष्मीनारायण, शिव परिवार एवं 108 फुट ऊंची हनुमान जी एवं श्री अग्रसेन महाराज की मूर्ति स्थापित की जाएगी। वृद्धों के लिए आश्रम भी बनाया जायेगा। चिकित्सालय, योग केन्द्र, प्राकृतिक केन्द्र आदि भी बनाये जाएंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट की विभिन्न कमेटियां अपना-अपना कार्य पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करते हुए 6 मार्च के कार्यक्रम को सफल बनाने में मेहनत और लग्न से लगी हुई हैं। प्रेसवार्ता में डा. रामकुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, अश्वनी गुप्ताजयप्रकाश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अमित कुमार, अनुराधा, पुलकित अग्रवाल, राहुल गुप्ता, ऋषि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।