राजकरण

द्रौपदी के श्राप से डरे मंत्री दिनेश खटीक बोले, हस्तिनापुर से तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ूंगा

दिनेश खटीक ने द्रौपदी के श्राप से जुड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह हस्तिनापुर से तीसरी बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, जिससे राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गईं।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री और हस्तिनापुर से विधायक दिनेश खटीक ने ऐसा बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच से यह कहते नजर आ रहे हैं कि हस्तिनापुर की श्रापित धरती से मैं तीसरी बार चुनाव नहीं लड़गूं । यह बयान खरखौदामें आयोजित एक स्कूल के कार्यक्रम के दौरान दिया गया। मंच से बोलते हुए दिनेश खटीक ने हस्तिनापुर की पौराणिक और ऐतिहासिक मान्यताओं का जिक्रकिया और कहा कि इस क्षेत्र से जुड़ा एक मिथक लंबे समय से प्रचलित है, जिसे लेकर वे खुद भी चिंतित हैं

दिलचस्प बात यह है कि दिनेश खटीक ने 2022 में हस्तिनापुर से दोबारा विधायक बनकर एक बड़ा राजनीतिक मिथक तोड़ा था। कहा जाता रहा है कि इस सीट से एक ही व्यक्ति दोबारा विधायक नहीं बन पाता, लेकिन खटीक ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर इस धारणा को गलत साबित किया। इसके बावजूद उन्होंने मंच से यह स्वीकार किया कि वे तीसरी बार चुनाव लड़ने को लेकर आशंकित हैं। अपने भाषण में मंत्री ने महाभारत कालीन संदर्भों का उल्लेख करते हुए द्रौपदी के श्राप की बात कही। उन्होंने कहा कि हस्तिनापुर की धरती ऐतिहासिक रूप से श्रापित मानी जाती रही है और यही कारण है कि यहां से राजनीति करने वाले नेताओं को सोच समझकर कदम रखना चाहिए। उनके इस बयान को कई लोग भावनात्मक तो कुछ राजनीतिक संदेश के तौर पर देख रहे हैं।