स्वास्थ्य

मैक्स हॉस्पिटल ने मेरठ में यूरोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाएं शुरू क

मैक्स हॉस्पिटल ने मेरठ में यूरोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट की नई ओपीडी सेवाएं शुरू की हैं, जिससे मरीजों को उन्नत इलाज की सुविधा मिलेगी।

ैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने मैक्स मेडसेंटर, मेरठ में यूरोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस ओपीडी का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, के यूरोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी एवं रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के सीनियर डायरेक्टर, डॉ. परेश जैन, और यूरोलॉजी विभाग के कंसल्टेंट, डॉ. मोहित उपाध्याय, की उपस्थिति में किया गया। डॉ. परेश जैन और डॉ. मोहित उपाध्याय, हर महीने के दूसरे और चौथे गुरुवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक मैक्स मेडसेंटर, मेरठ में उपलब्ध रहेंगे, जहां वे प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप सेवाएं प्रदान करेंगे। लॉन्च के दौरान मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के यूरोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी एवं रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के सीनियर डायरेक्टर, डॉ. परेश जैन,ने कहा, “रोबोटिक टेक्नोलॉजी ने यूरोलॉजी से जुड़ी सर्जरी में क्रांतिकारी बदलाव किया है और पूरे यूरोलॉजिकल केयर स्पेक्ट्रम में एडवांस ट्रीटमेंट संभव बनाया है। रीनल रिप्लेसमेंट में हालिया प्रगति के तहत रोबोट-असिस्टेड किडनी ट्रांसप्लांट किए जा रहे हैं, जिनसे मरीज को तेजी से रिकवरी, कम दर्द, कम निशान और कम ब्लड लॉस का लाभ मिलता है। पारंपरिक सर्जरी में जहां बड़े मसल कट की जरूरत होती है, वहीं रोबोटिक सर्जरी में छोटे चीरे लगाए जाते हैं, मसल कटिंग से बचा जाता है और ह्यूमन एरर की संभावना भी कम होती है। इन ओपीडी सेवाओं के शुरू होने से हमारा उद्देश्य मरीजों को स्पेशलाइज्ड इलाज के लिए दूसरे शहरों की यात्रा से बचाना है।