कलेक्ट्रट
सभागार में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह
की अध्यक्षता में शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं
कार्यवाही हेतु नगर निगम, नगर पालिका,
पंचायत, जल निगम, स्वास्थ्य सहित
अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों
के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक
में जिलाधिकारी ने निर्शिदे त किया कि
नगर निगम एवं समस्त नगर पालिकाएं
पाइपलाइन, सबमर्सिबल, वॉटर टैंक,
पंपों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई
सुनिश्चित करें तथा तीन दिन के भीतर
जांच की जाए।
कार्यवाही की रिपोर्ट
नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएं।
निर्देशित किया कि पूर्व के वर्षों में जिन
स्थानोंपर लीकेज, साफ सफाई आदि से
संबंधित घटनाएं हुई तथा अन्य संभावित
क्षेत्र का चिन्हांकन करते हुए जांच एवं
आवश्यक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित
की जाए। उन्होंने नगर निगम, समस्त
ईओ, जल निगम, डीपीआरओ एवं अन्य
समस्त संबंधित को गंभीरता के साथ
प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ-सफाई, पेयजल
परीक्षण कराते हुए कार्यवाही करने के
निर्देश दिए। सीएमओ को निर्देशित किया
कि सभी सरकारी, प्राईवेट अस्पतालों
पर पेयजल आपूर्ति की जांच कराते हुये
आवश्यक कार्यवाही की जाए। सरकारी
एवं प्राइवेट अस्पतालों में वाटर डिजीज
मरीज आने पर उपचार सुनिश्चित
किया जाए तथा संबंधित अधिकारियों
को सूचित किया जाए।
जिलाधिकारी ने
निर्शिदे त किया कि पेयजल से संबंधित
सर्वेक्षण, जांच एवं कराई जा रही समस्त
कार्यवाहियों की जियो-टैगिग की जाए।
नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्रों
में स्थानीय जनप्रतिनिधियों/पार्षदों,
सभासदों आदि के साथ बैठक क़र उनके
माध्यम से संबंधित क्षेत्र की पेयजल
आपूर्ति जानकारी, जनजागरूकता एवं
समन्वय बनाते हुए कार्रवाई की जाए।
पेयजल आपूर्ति से संबंधित सर्वेक्षण,
जांच एवं जनजागरूकता सहित कराए
जा रहे कार्यों की दैनिक रिपोर्ट नोडल
अधिकारी/अपर नगर आयुक्त पंकज
कुमार को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगरायुक्त सौरभ गंगवार,
सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी
प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह, डीपीआरओ
वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित
अधिकारी उपस्थित रहे।